फ़ेसबुक पर लाइक कैसे बढाए New trick

जी हाँ दोस्तो फिर से टेक्नो न्यूज में आपका स्वागत है मै Aasif khan आज आपको Facebook की trick बताने के लिए हाजिर हुआ क्या आप जानना चाहते है, कि फेसबुक पर लाइक कैसे बढ़ाये? तो यह पोस्ट ध्यान से पढ़े क्योंकि यहां हम आपको फेसबुक लाइक्स बढ़ाने के तरीके के बारे में बताने वाले है. दोस्तो Facebook पर नए user के लिए शुरुवात में ज्यादा friends बना पाना और upload की गई Photos और Status पर more likes पड़वा पाना काफी मुश्किल है पर अगर आप किसी तरह से अपनी photos और status पर अधिक लाइक्स करवा सके तो ज्यादा possibility है, कि जल्द ही आपके fb friends की संख्या बढ़ेगी और साथ ही साथ आपकी अपने friend circle में popularity


तो आपकी इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज हम आपको ऐसा फेसबुक लाइक्स बढ़ाने के तरीका बताएंगे जिसे जानने के बाद आपके fb photos और Status पर 20-30 नही बल्कि 150+ Likes सिर्फ एक क्लिक में पड़ेंगे. जिस तरीके के बारे में हम आपको बताने वाले है, उससे ना सिर्फ आप fb Likes बल्कि अपनी photos और status पर Auto Comment और Fane page likes भी पड़वा सकते है. तो चलिए अब बिना वक्त गवाए शुरू करते है.

फेसबुक पर लाइक्स कैसे बढ़ाये” यह बताने से पहले आपको यह बताना बहुत जरूरी है, कि इस तरीके से आपकी fb photos और status पर पड़ने वाले likes तो बिल्कुल real होते है. पर यह आपके अपने fb friends के नही बल्कि इस application पर जुड़े हुए users के होते है.  यानी अगर आप भी इस Auto liker app पर visit करके अपनी photos  पर like , comment पढ़वाते है. तो आपका लाइक या कमेंट आपके ना चाहते हुए भी इससे जुड़े हुए दूसरे users को मिलेगा.

जिस फेसबुक पर लाइक बढ़ाने वाला ऐप की आज हम बात करने वाले है, उसका नाम Dj liker है. यह app बाकी सभी Liker apps से काफी अच्छा और इस्तेमाल करने में काफी आसान है. इस एप्प की help से आप एक बार मे 150+ Likes आसानी से पड़वा सकते है. तो चलिए सबसे पहले जानते है, यह Auto liker app क्या है और इनको इस्तेमाल करने में क्या कोई नुकसान है. अगर आप सीधे fb like कैसे बढ़ाएं यह जानना चाहते है, तो पोस्ट को थोड़ा नीचे करके पढ़े.

LIVE India China Border News: गलवन में हिंसक झड़प, भारत के 3 जवान शहीद, चीनी सैनिक हताहत

Hello guys Thanks you to join techno news

मेरी तरफ आप सभी को धन्यवाद सभी lockdown के नियम का पालन करे ॉ मेरी आप सभी से यह Request

नई दिल्ली, जेएनएन। भारत और चीन के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC)पर हिंसक झड़प की खबर है। गलवन घाटी में पीछे हटने की प्रक्रिया के दौरान दोनों देशों के सैनिकों के बीच हिंंसक झड़प हुई। दोनों सेनाओं के मेजर जनरल तनाव को कम करने के लिए बातचीत कर रहे हैं। झड़प में भारतीय सेना के एक कमांडिंग ऑफिसर समेत तीन भारतीय सैन्यकर्मी शहीद हो गए। दूसरी तरफ इस झड़प में चीनी सेना के भी पांच सैनिकों के मारे जाने और 11 जवानों के गंभीर तौर पर घायल होने की सूचना है। हालांकि, चीन की सेना की तरफ से अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन चीन सरकार के मुखपत्र ग्लोबल टाइम्स के वरिष्ठ पत्रकार ने सोशल साइट पर यह जानकारी दी है कि चीनी पक्ष को भी भारी क्षति उठानी पड़ी है। 

इसी बीच समाचार एजेंसी आइएएनएस के अनुसार रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पीएम मोदी को हालात की जानकारी दी। इससे पहले राजनाथ सिंह ने तीनों सेना प्रमुखों और विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर के साथ चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत के साथ बैठक की थी। सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे की पठानकोट सैन्य स्टेशन की यात्रा रद हो गई है।

चीनी विदेश मंत्रालय का बयान

बहरहाल, चीन के विदेश मंत्रालय ने इस झड़प का दोष पूरी तरह से भारतीय सेना पर डालने का काम किया है।  चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि सोमवार को भारतीय सेना ने नियंत्रण रेखा का गंभीर तौर पर उल्लंघन किया है। उन्होंने चीन के क्षेत्र में घुस कर चीनी सैनिकों पर हमला किया है। आगे यह भी कहा है कि भारत व चीन के बीच सीमा विवाद को सुलझाने के लिए व एलएसी पर शांति व स्थायित्व बहाली के लिए सहमत हैं। भारतीय पक्ष की तरफ से भी बताया गया है कि हालात बिगड़ने के बाद दोनो पक्षों के बीच जमीनी तौर पर बातचीत जारी है ताकि तनाव को खत्म किया जा सके। https://tpc.googlesyndication.com/safeframe/1-0-37/html/container.html?n=0

पिछले कई दशकों से नहीं हुई ऐसी झड़प

भारत चीन वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर दोनों देशों के जवानों के बीच धक्का-मुक्की कोई नई बात नहीं है, लेकिन दोनों पक्षों की तरफ से पिछले चार दशकों से इस बात का ख्याल रखा जाता रहा है कि किसी जानमाल का नुकसान ना हो। सोमवार देर शाम कई घंटों तक गलवन क्षेत्र में दोनों तरफ से जिस तरह से झड़प हुई है वैसी झड़प पिछले कई दशकों से नहीं हुई थी। इससे पहले एलएसी पर भारतीय जवान की मौत 45 वर्ष पहले 1975 में  चीन के सैनिकों ने भारतीय सीमा में पैट्रोलिंग कर रहे असम राइफल्स के जवानों पर घात लगा कर हमला किया था और चार भारतीय जवान शहीद हो गए थे।null

विवाद सुलझाने के मद्देनजर दोनों देशों के बीच बातचीत

चीन के सैन्य जमावड़े को लेकर विवाद सुलझाने के मद्देनजर दोनों देशों के बीच पूर्वी लद्दाख में ब्रिगेड कमांडर और बटालियन कमांडर स्तर की वार्ता जारी है। सैन्य सूत्रों के अनुसार दोनों पक्षों के बीच लगातार कई दौर की वार्ता जारी रहने से कई और स्थानों पर दोनों देशों की सेनाएं सीमित रूप से पीछे हटी हैं। इसी दौरान अब यह हिंसक झड़प की खबर सामने आई है।

महीने की शुरुआत से ही माहौल तनावपूर्ण 

बता दें कि भारत और चीन के बीच पिछले महीने की शुरुआत से ही लद्दाख बॉर्डर के पास माहौल काफी तनावपूर्ण बना हुआ था। मई महीने के शुरुआत में चीनी सैनिकों ने भारत द्वारा तय की गई एलएसी को पार कर लिया था। चीनी सैनिकों ने पेंगोंग झील, गलवान घाटी के पास आकर अपने तंबू गाढ़ लिए थे। खबरों के मुताबिक, यहां पर करीब पांच हजार सैनिकों को तैनात किया गया था, इसके अलावा सैन्य सामान भी इकट्ठा किया गया था।

Jio ने खास मोबाइल एप किया लॉन्च, घर बैठे कर सकेंगे कमाई

जी हाँ दोस्तो आपका स्वागत है मै आसिफ खान लेकर आया हू आपके लिए कुछ नई जानकारी ॉ कुछ ही देर मे आप इस जानकारी को पढने वाले है आपसे request है आप मेरे साथ जुड़े रहे ॉदिग्गज टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने लॉकडाउन को ध्यान में रखकर एक खास मोबाइल एप लॉन्च किया है। This app name is JIO POS LITE इस मोबाइल एप के जरिए लोग जियो के पार्टनर बन सकते हैं और जियो यूजर्स के नंबर रिचार्ज कर कमीशन प्राप्त कर सकते हैं। इस एप की खास बात यह है It is have not required any documents for registration कि रजिस्ट्रेशन के लिए किसी तरह के दस्तावेज की जरूरत नहीं पड़ेगी। वहीं, जियो के लेटेस्ट मोबाइल एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकताJio POS Lite रिचार्ज एप
लोग इस एप के जरिए जियो के पार्टनर बनकर दूसरे जियो नंबर को रिचार्ज कर सकते हैं। इसके बदले कंपनी उन लोगों को निश्चित राशि कमीशन के रूप में देगी। हालांकि, इससे पहले लोग कंपनी के एप और आधिकारिक साइट पर जाकर भी जियो नंबर रिचार्ज कराते थे, लेकिन इसके बदले उन्हें कमीशन नहीं मिलती लोगों को 4.16 फीसदी कमीशन मिलेगी
इस एप की खास बात यह है कि कंपनी अपने साथ जुड़ने वाले पार्टनर को हर एक रिचार्ज पर 4.16 फीसदी की कमीशन देगी। इस कमीशन की रकम लोगों को बैंक और ई-वॉलेट में जमा हो जाएगी। इसके अलावा यह मोबाइल एप लोगों को बीते 20 दिनों की रिचार्ज हिस्ट्री चेक करने की सुविधा देता 500 से लेकर 2000 रुपये तक करा सकेंगे जमा
जैसे ही लोग जियो पोस लाइट में अपने आप को रजिस्टर करेंगे, तो उनसे ई-वॉलेट एड करने को कहा जाएगा। इसमें लोग 500 से लेकर 2,000 रुपये तक की रकम डाल सकते हैं। उदाहरण के तौर पर अगर आप 100 रुपये का रिचार्ज करते है, तो कंपनी आपको 4.16 रुपये की कमीशन देगी।भारत में कोरोना वायरस की स्थिति
भारत में इस समय कोरोना वायरस से करीब 5734 लोग संक्रमित हैं, जिनमें से 166 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, अब तक 473 मरीज ठीक हो गए हैं।

अपने मोबाईल से किसी और के मोबाइल का कैमरा कैसे चलाये (Hack)

Apne mobile me kisi or mobile ka camera kaise use kare

Google Play Store पर बहुत सारे ऐप इस्तेमाल करने के बाद आखिरकार वो ऐप मिल ही गया जिसके बारे में हमारे एक रीडर ने हमसे पूछा था और आज इस पोस्ट के अन्दर उसी के बारे में बात करने वाले आपका स्वागत है। कल हमारे एक रीडर ने हमसे एक सवाल किया था की क्या हम अपने मोबाइल से किसी और के मोबाइल का कैमरा यूज कर सकते हैं। तो हमने भी उसे बहुत जगह तलाश की तलाश करने के बाद बहुत सारे ऐप उपयोग

1. सबसे पहले अपने मोबाइल और कम्प्यूटर या दूसरे मोबाइल को किसी नेटवर्क (Wifi) से द्वारा कनेक्ट करें।2. इसके बाद अपने मोबाइल में IP Webcam के नाम का ऐप डाउनलोड करें। और इसको इंस्टाल करें। आप यहां से भी डाउनलोड कर सकते हो — Download now null3. तीसरे चरण में अपने सभी कैमरे वाले ऐप्स को अच्छे से बंद कर दें। इसके लिए आप ऐप्स को Force Stop कर सकते हो। ये काम आपको इसे यूज करने से पहले करना होगा।4. अब इंस्टाल किये हुए app IP Webcam को ओपन करें। और उसमें स्टार्ट सर्वर को क्लिक करें।5. इससे आपके फोन का कैमरा ओपन होगा और आपको एक URL स्क्रीन पर नजर आएगा। जैसे http://172.32.15.110:8080.6. अब आप इस यूआरएल का उपयोग अपने फोन या कम्प्यूटर से ब्राउजर में डालकर कर सकते हैं। ब्राउजर में यूआरएल डालने के बाद इंटर दबाएँ।7. ये करने के बाद आपको ब्राउजर में एक मेनु मिलेगा जिसमे आपको विडियो रैंडर और ऑडियो (html wav form) के लिए ब्राउजर सिलेक्ट करना है।8. इस प्रकार से आप अपने दूसरे मोबाइल या कम्प्यूटर में दूसरे मोबाइल के कैमरे से लाइव विडियो देख सकते हैं। इससे आप फोटो भी खींच सकते हैं। इसके लिए आपको बस चल रही विडियो में एक रिकॉर्ड बटन को क्लिक करना है।9. अगर आप कम्प्यूटर यूज कर रहे हैं तो आप इसे VLC media player से भी कर सकते हैं। केवल आप इस प्लेयर के उपरी भाग में मीडिया में जाना है वहां पर जाकर आपको network stream पर जाना होगा और वो यूआरएल डालना होगा जो आपने ब्राउजर में डाला था।10. जब ये हो जायेगा तो आपको कुछ करने की जरूरत नहीं पडेगी। चाहे आपका फोन लोक हो या यह तब भी काम करेगा जब आपके फोन की स्क्रीन बंद होगी।आशा करता हूँ की आपको दी गयी जानकारी पसंद आयी होगी।

IP Webcam सैटएप करने के लिए स्टेप्स

जो ऐप यूज की बात हम करने वाले है उससे आप एक सीसी टीवी कैमरे की तरह भी यूज कर सकते हैं। आप कहीं से भी उसे कंट्रोल कर सकते हैं। इसके लिए आपको इंटरनेट की जरूरत पडेगी।उस ऐप का नाम है IP Webcam. जी हाँ इसी की सहायता से अपने फोन के कैमरे को किसी और फोन या कम्प्यूटर से कंट्रोल कर सकते हैं।

Design a site like this with WordPress.com
Get started